मैदान पर आया सूर्य और राहुल का तूफान, हुयी छक्कों की बरसात – देखें वीडियो

surya & rahul 50 vs aus warm up

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन स्टेडियम पर टी-20 वर्ल्ड कप के पूर्व अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच मेंआस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया । टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़े. भारत ने अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई के सभी गेंदबाज़ों की खूब जमकर धुनाई किया ।

राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों जमकर धुनाई किया

राहुल ने आउट होने से पहले 33 गेंदों पर 57 रन जड़ दिए। इसी दौरान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस को भी अपना निशाना बनाया और उनके ओवर में भी छक्के चौकों की बरसात करके 20 रन लूट दिए। वही दूसरी ओर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया. मैच आखिरी ओवर में सूर्यकुमार को रिचर्डसन ने अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया के लिए विश्वकप अभियान से पूर्व से ये मैच महत्वपूर्ण है।

राहुल और सूर्य कुमार यादव की बैटिंग की धूम देखने को मिली

मैच के शुरू मे ही लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस प्रैक्टिस मैच में राहुल और सूर्य कुमार यादव की बैटिंग की धूम देखने को मिली है । कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस अभ्यास मैच मे भी सस्ते में आउट होकर पेवेलियन चले गए । कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर महज़ 15 रन बनाए । वह एश्टन एगर के गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए । वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ अपना विकेट गंवाया।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग एलेवन :
एरॉन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.

भारत प्लेइंग एलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top