आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मैच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम से लाइव हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2-1 से T20 सीरीज अपने नाम की थी। वही शिखर धवन के कप्तानी में भी 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते है। शिखर धवन द्वारा लिया गया यह निर्णय शतप्रतिशत सत्य साबित होता है।
टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी तीसरे मैच में जबरदस्त तथा सर्वश्रेष्ठ साबित होती है। शुरुआत से ही टीम इंडिया के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखते हैं। हेनरिक क्लासेन अपने टीम की तरफ से सबसे सर्वाधिक चार चौके की मदद से 34 रन बनाते हैं। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से साउथ अफ्रीका 99 रनों पर ऑल आउट हो जाती हैं। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.1 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 105 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
भारतीय टीम के चिंताओं को दूर कर रहे हैं: सिराज
भारतीय टीम का यह निर्णायक मैच गेंदबाजों के नाम रही। हालांकि काफी लंबे समय से टीम इंडिया की गेंदबाजी उतनी खास साबित नहीं हो रही थी। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज अपने काबिलियत को सही रूप से साबित कर दिए हैं।
आगे चलकर मुझे जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी : सिराज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही दूसरे वनडे मैच में इनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था। इन्होंने 10 ओवर में 38 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। प्लेयर ऑफ द सीरीज करने के बाद मोहम्मद सिराज अपने बातों को रखते हुए कहते हैं कि,
“एक अच्छी टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। मुझे जिम्मेदारी लेनी पड़ी। मैं पारी की शुरुआत में सही लेंथ का पता लगाने की कोशिश करता हूं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपको अपने अंदर उस आग और जुनून की जरूरत होती है। अपने प्रदर्शन से खुश हूं और इस प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पाकर खुश हूं।”
भारतीय टीम की स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
साउथ अफ्रीका टीम की स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे