नए वीरेंद्र सहवाग ने जड़ा तूफानी शतक, 2022 के फाइनल मैच में मचाया बवाल

sarafaraj khan

वेस्ट जोन के बल्लेबाज सरफराज खान ने दिलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में एक बार फिर से अपने प्रतिभा के बल पर भारतीय चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में नाबाद 127 रनों की पारी खेलते हुए सरफराज खान ने फिर टीम इंडिया का के दरवाजे पर दस्तक दे दिया है . फाइनल मैच में साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 327 रन का स्कोर खड़ा किया था . शनिवार का खेल खत्म होने तक मैच के चौथे दिन में साउथ जोन ने 529 रनों के टार्गेट के लिए अपने छह विकेट खो कर 154 रन ही बनाए हैं. ताजा स्थिति के अनुसार इस प्रकार से साउथ जोन के विरुद्ध वेस्ट जोन की जीत लगभग तय हो चूका है

सरफराज और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में चयन के लिए उठ रही है मांग

चौथे दिन की शुरुआत वेस्ट जोन ने तीन विकेट के खोकर के 376 रनों के आरम्भ किया था . सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम के तरफ से दोहरा शतक लगाकर 209 और सरफराज ने 30 रनों से आगे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी जायसवाल जायसवाल 265 रन बनाकर आउट हुए . यशस्वी ने आउट होने से पहले 323 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और चार छक्के लगाए. यशस्वी के आउट होने के बाद सरफराज ने भी अपना शतक पूरा किया और पटेल ने अर्धशतक जमाया. वेस्ट जोन के बल्लेबाज सरफराज और यशस्वी जायसवाल दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही है है.रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए है

बल्लेबाजी के औसत के मामले में कवल ब्रैडमैंन से पीछे है सरफराज

सरफराज ने फाइनल मैच में नाबाद 127 रन बनाए. अपनी इस पारी में इ 178 गेंदें का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान ने 6 मैचों में 122.75 के औसत सबसे ज्यादा 982 रन बनाए. सरफराज ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में सरफराज खान ने अब तक 80 के ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनसे बेहतर औसत सिर्फ आस्ट्रलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. सरफराज ने इससे पहले मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के विरुद्ध भी जमाया था, मुंबई को सेंचुरी लगाने के बावजूद भी हार मिली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top