थोड़ी दिन ही पहले बनाया था तीहरा शतक, फिर से एक बार मचाया धमाल, 20 चौके 9 छक्के मार तोड़ा सचिन, रोहित, सहवाग का रिकॉर्ड

130 पर दोहरा शतक

भारत के अंदर होने वाले घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की प्रारंभ हो चुका है. 12 नवंबर यानी कि शनिवार के दिन टूर्नामेंट के पहले दिन के मुकाबले आरंभ हुए. रविवार के दिन भी 18 मैचों को अंजाम दिया गया जिसके अंदर सौराष्ट्र के युवा बल्लेबाज समर्थ व्यास ने ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने इस टूर्नामेंट के अंदर पहली बार दोहरा शतक लगाया. सौराष्ट्र की टक्कर मणिपुर से दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड के ऊपर हुआ.

130 पर दोहरा शतक

सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज समर्थ व्यास मैदान पर खेलने के लिए उतरते ही गेंदबाजों की हड्डी पसली एक कर दी. 130 गेंदों के अंदर उन्होंने दोहरा शतक पूरा कर दिया. उन्होंने अपने पारी के अंदर 20 चौके और 9 छक्के मारे. अपनी टीम की तरफ से खेलने वाले समर्थ आज टीम की पारी के 45 वे ओवर में ही 200 रन का स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए. 2015 में लिस्ट ए डेब्यू करने वाले समर्थ व्यास एक मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. लेकिन उस उनका अच्छा प्रदर्शन देखते हुए हैं टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऐड टॉप ऑर्डर में भेजने का निर्णय लिया. हाल ही में खेले गए सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के अंदर उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से पूरे 314 रन के स्कोर बनाया.

सबसे तेज मारने वाले दोहरे शतक

खिलाड़ी समर्थ व्यास विजय हजारे ट्रॉफी के अंदर दोहरा शतक जड़ने वाले ऐसे पांचवी बल्लेबाज हैं और पूरा मिला के नौवें भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. हालांकि यह बात भी सच है कि वह सबसे ज्यादा तेज दोहरा शतक मारने वाले भारतीय के इकलौते बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज के नाम पर सामने आए थे. उन्होंने 143 के अंदर दोहरा शतक लगाया था. उनके बाद यह दो खिलाड़ी जिनका नाम वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा है इन्होंने भी इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक लगाया है. इन सब के बाद नाम आता है शिखर धवन का जिन्होंने भारत के टीम के लिए 248 रनों की पारी खेलकर अपना नाम हासिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top