हार के बाद शाकिब अल हसन का छलका दर्द, बोले हमारे साथ हमेशा ऐसा ही होता है, कि जब

शाकिब अल हसन press

टी-20 विश्व कप के अंतर्गत 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच होता है। इस मैच को टीम इंडिया 5 रन से जीतने में सफल रही। यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाली थी, अर्थात सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अति महत्वपूर्ण था। टीम इंडिया से हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत से अगर जीतते तो वो सर्वश्रेष्ठ होता ये बात कही है। साथ ही आगे के मैच में जीत पर ध्यान देने की बात भी कही।

आखिर में मैच किसी पक्ष में हो सकता था : शाकिब अल हसन

टीम इंडिया टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आती है। निर्धारित 20 ओवरों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 184 रन बनाए। बांग्लादेश को जीत के लिए 150 रन बनाने थे। लेकिन 20 मैच में बारिश होने से। बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला। अंत में जाकर बांग्लादेश डीएलएस मेथड से इस मुकाबले को 5 रनों से हार जाती है।

कप्तान शाकिब अल हसन ने कहे कि,

“यह कहानी रही है जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, हम लगभग वहां होते हैं, लेकिन हम लाइन खत्म नहीं करते हैं। दोनों टीमों ने इसका लुत्फ उठाया, यह शानदार खेल था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है”।

लिटन दास शानदार बल्लेबाज है : शाकिब अल हसन

कप्तान शाकिब अल हसन ने लिटन दास की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि,

“वह [लिटन दास] हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे हमें काफी गति मिली और हमें विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री के साथ इसका पीछा कर सकते हैं। भारत के टॉप फोर पर नजर डालें, तो वे बेहद खतरनाक हैं। हमारी योजना उन 4 को हासिल करने की थी और इसलिए हमने तास्कीन को बोल्ड किया। दुर्भाग्य से उसने विकेट नहीं लिए, लेकिन वह बहुत किफायती था। ज्यादा नहीं, हम इस विश्व कप में बहुत आराम से और क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। हमें एक और मैच खेलना है और हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं”।

टीम इंडिया इस जीत के साथ ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में उच्च शिखर पर पहुंच गई है। साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को मिली एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी, आ गया विनर खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top