दादा को बाहर जाते ही मनमानी करने लगे रोजर बिन्नी, इन तीन खिलाडियों को किया टीम से बाहर, बोले

ind vs pak

सौरव गांगुली पिछले 3 वर्षों से बीसीसीआई की अध्यक्षता निभा रहे थे। इन्होंने अपने 3 साल के अध्यक्षता में कई खिलाड़ियों को मौका दिए, लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी असफल नजर आए। लेकिन अब सौरव गांगुली की अध्यक्षता समाप्त हुई तथा इनके स्थान पर अब बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी है। लेकिन टीम इंडिया में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जो खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में बने हुए हैं लेकिन रोजर बिन्नी इन खिलाड़ियों को ऊपर एक्शन ले सकते हैं। आइए जाने उन खिलाड़ियों को

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। हालांकि इनको कई पारियों में मौका दिया जा रहा है लेकिन यह लंबी पारी खेलने में असफल नजर आ रहे हैं। जैसा आप देख सकते हैं कि पहले विश्वकप में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।
इन्होंने अब तक 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 840 रन बनाए हैं। अगर बात करें टी20 की तो ऋषभ पंत ने 58 मैचों में सिर्फ 960 रन बनाये हैं।

भुवनेश्वर कुमार

पिछले कुछ मैचों से भुवनेश्वर में कुमार भी अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। इनको स्विंग का राजकुमार कहा जाता है। लेकिन एशिया कप से लेकर उनका प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ है। अंतिम के ओवरों में यह खराब गेंदबाजी का भी परिचय दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि रोजर बिन्नी के आने के बाद भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम इंडिया में शायद ही बनेगी।

केएल राहुल

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। विश्व कप के पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रनों की पारी खेले थे। आईपीएल टूर्नामेंट में केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कप्तानी करते हैं। अगर इन्होंने अब अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया तो जल्द ही इन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top