वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त कर, वर्तमान समय में टेस्ट मुकाबला जारी है। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से मात दे दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम 1-0 से बढ़त है। वही आपको बता दें इस सीरीज का दूसरा व निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चोट से उबर वापसी कर सकते हैं। उनके आने से भारतीय टीम से शुभ्मन गिल का पत्ता कट सकता है। जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने एक बड़ा बयान दिया है।
अजय जडेजा ने दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा की वापसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी न करें और वह घर बैठे।
उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच के बाद कहा,
‘रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते, अगर आप ठीक भी हो जाते हैं, तो आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते। इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं और हमें अभी तक चोट की सीमा का भी पता नहीं है। इसलिए मैं यह सुझाव देता हूं कि वह घर बैठे आराम करें। हम अभी एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।’
सुपरस्टार शुभ्मन हो सकते हैं टीम से बाहर
वही आपको बता दें टीम मैनेजमेंट शुभ्मन गिल को आसानी से टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकती, क्योंकि इन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेले थे। इन्हीं के साथ चेतेश्वर पुजारा भी बेमिसाल पारी खेलकर टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए थे। जिसके कारण इन्हें भी टीम इंडिया से बाहर करना मुमकिन नहीं है। यहीं कारण है कि कई लोग चाह रहे हैं कि रोहित शर्मा अगले मैच में भी आराम करें।