रोहित ने बनाया मास्टर प्लान, महामुकाबले में हिल जाएगी पाकिस्तान, BCCI ने शेयर किया वीडियो

virat vs rohit

आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। कुछ ही दिनों में सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। कुछ समय पहले रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कप्तानी करने को लेकर एक अहम बयान दिया है। बीसीसीआई बोर्ड ने यह वीडियो साझा की है आइए जाने क्या है, रोहित शर्मा का बयान….

खुद को शांत और संयम रखना जरूरी है : रोहित शर्मा

 

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा,

“अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गए हैं। हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी। इसलिए हमारे लिए एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिडेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें।”

पिछले वर्ष T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से बुरी हार मिली‌ थी‌। हालांकि पिछली बार की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। वहीं इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

कप्तानी को लेके उत्साहित रोहित शर्मा

 

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेके बात करते हुए आगे कहा,

“टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला विश्व कप है इसलिए मैं इसके बारे में काफी उत्साहित हूं। यहां आना और कुछ विशेष करना शानदार मौका है। जब भी आप विश्व कप के लिए आते हो तो यह शानदार अहसास होता है। पर्थ में हमारा ट्रेनिंग शिविर शानदार रहा। हमने हाल में घरेलू सरजमीं पर दो सीरीज जीती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चुनौती काफी अलग होगी। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी लेकिन हमारे यहां जल्दी आने का भी एक कारण है।”

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

“शुरूआत में यह बड़ा मैच है लेकिन हम ‘रिलैक्स’ रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान लगाए रखेंगे। हमारे लिए यही अहम होगा।”

दोस्तों आपको क्या लगता है, 23 अक्टूबर वाले मुकाबले में टीम इंडिया विजय प्राप्त करेगी। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में #INDIA जरूर लिखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top