इन तीनों सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बुधवार के दिन सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच फैंस के लिए काफी रोमांचक साबित हुआ। लेकिन इसी दौरान अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन आपस में भीड़ जाते हैं। आइए जाने क्या था कारण ?
मैदान के बीच गर्मागर्मी अंपायर ने रोका मामला।
बड़ौदा की कप्तानी अंबाती रायडू के हाथों में सौंपी गई है। इसी मुकाबले के दौरान अंबाती रायडू विरोधी टीम सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन के मध्य नोकझोंक देखने को मिलता है। यह घटना दूसरी पारी की है, जब सौराष्ट्र बल्लेबाजी कर रही थी तब।
जब नौवें ओवर में शेल्डन जैकसन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं,उस वक्त बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू कवर में फील्डिंग कर रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि, जैक्सन ने रायडू को कुछ कह दिया। जिसके बाद अंबाती रायडू, जैकसन के करीब आके भिड़ जाते हैं। इन दोनों के बीच काफी समय तक कहासुनी हुई।
इस बवाल को शांत करने के लिए अंपायर और बाकी खिलाड़ी नजदीक आते हैं। फिर माहौल को शांत करते हैं। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सौराष्ट्र के नाम रहा मुकाबला
इस टूर्नामेंट के दौरान सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 175 रन बनाए। बड़ौदा टीम की तरफ से मितेश ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलते हैं। बड़ौदा द्वारा बनाए गए लक्ष्य को, सौराष्ट्र टीम ने 19.4 ओवरों में प्राप्त कर लेते हैं। और मुकाबले को अपने नाम कर लेते हैं।
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1580112537265541121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580112537265541121%7Ctwgr%5E65f44746327cbd83fcb6b571ebcc372faf5c846d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Frayudu-and-sheldon-jackson-in-heated-fight%2F