इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, लौट आये सर रविंद्र जडेजा, इस तारीख को होंगे टीम के साथ

ravindra jadeja

वर्तमान समय में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। वही अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। हालांकि मैच के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। अब भारत का यह स्टार ऑलराउंडर मैदान पर उतरने के लिए सक्षम हो गया है।

फिट होने के करीब है यह स्टार ऑलराउंडर

भारत टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट लगने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही वो अपनी घुटने की चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे है। एशिया कप 2022 के दौरान यह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

हाल ही में रविंद्र जडेजा आपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो साझा किए हैं जिसमें वह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं उस वीडियो के कैप्शन में लिखे हैं कि,

सर्जरी सफल रही है. कई लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। BCCI, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैंस। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

क्रिकेट करियर में ऐसा प्रदर्शन रहा

रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। ऐसा कई समय आया है कि, इन्होंने अकेले दम पर मैच को जीताया है। तथा इनके फील्डिंग इतने लाजवाब है कि आप सोच भी नहीं सकते। साथ ही साथ इन्हें सटीक थ्रो मारने की काबिलियत कूट-कूट कर भरी हुई है।

जडेजा ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच, 171 वनडे और 64 टी20 मैच खेले हैं। जडेजा ने 60 टेस्ट मैचों में 242 विकेट के अलावा 2523 रन अपने खाते में जोड़े हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2447 रन बानने के साथ-साथ 189 विकेट भी अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल की बात करे तो उन्होंने 51 विकेट चटकाने के साथ-साथ 457 रन भी बनाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top