ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ महा मुकाबला के लिए तैयारियां कर लिया है । इस मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक अथवा ऋषभ पंत किसे मौका दिया जाएगा यह देखना सभी क्रिकेट फैंस के लिए दिलचस्प रहेगा । इस मामले मे कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपने विचार रख चुके हैं । हाल ही में पूर्व भारतीय भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को टीम में लिए जाने का आग्रह किया है।
वर्ल्ड कप मे इंडिया के पास एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने बताया कि ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के पास एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं खेल रहा है। इसलिए ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक से ज्यादा तवज्जो देकर टीम में रखने की जरूरत है । सुरेश रैना के अनुसार टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी में से एक लेफ्ट हैंड का खिलाड़ी होना चाहिए । सुरेश रैना का यह सलाह भी बिल्कुल सही क्रिकेट फैंस को लग रहा है । साल 2007 में वर्ल्ड कप जब इंडिया ने जीता था टीम इंडिया के पास युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज टीम मे शामिल थे।
मध्य क्रम मे में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड की जोड़ी होना आवश्यक
सुरेश रैना ने कहा कि ‘ऋषभ पंत टीम के एक अहम खिलाड़ी है. उसने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसने बहुत कुछ किया है. उसने ही अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर गाबा टेस्ट जीताया था. ऋषभ टीम इंडिया का एक अच्छा खिलाड़ी है और उसे पता भी है कि दबाव में कैसे बल्लेबाज़ी किया जाता है. भारतीय टीम मे नंबर 1 से 6 तक तक उसके अलावा कोई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ नहीं है. उनका टीम मे रहना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा.मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कार्तिक को पंत से पहले चुनो बस मेरे हिसाब से मध्य क्रम मे में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड की जोड़ी होना आवश्यक है.’