“ईमानदारी से कहूं तो ये मुझे नहीं उसे मिलना चाहिए” मैन ऑफ द मैच मिलने पर हैरान हुए केएल राहुल, कहा

केएल राहुल

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे T20 मैच में 16 रन से मात देकर सीरीज भी जीत लिया । भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरीके से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 237 तक पहुंचाया की उस तरीके से अफ्रीकी टीम इस स्कोर को पार भी नहीं कर पाई । टीम के लिए सबसे ज्यादा विस्फोटक फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 से पार किया । मैंछ खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर ने इस बल्लेबाज का जमकर तारीफ किया

टीम इंडिया के धाकड़ और उपकप्तान के एल राहुल से की ही तरह टीम की गति बनाए रखने के लिए आतिशी पारी को जारी रखा।

“राहुल और रोहित की तूफानी पारी को आगे बढ़ाया” – सूर्यकुमार यादव

मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि“ हमारी टीम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए यह बहुत स्पष्ट हो गया था कि मुझे राहुल और रोहित द्वारा रन गति को बनाए रखना था और मैंने बस जाकर बैटिंग पिच का आनंद लिया। डेविड मिलर ने भी खूबसूरती से बल्लेबाजी की और मुझे उनका पारी देखकर भी खूब पसंद आया। जब भी आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप एक लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकते हैं और आपको जितना संभव हो उतना गहरा बल्लेबाजी करनी होगी और अधिक से अधिक रन बनाने होंगे”।

सूर्यकुमार यादव ने खेला एक बार फिर से विस्फोटक पारी

इस मैच मे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे। , सूर्यकुमार यादव के शानदार फॉर्म के कारण ही हाल में उन्हे आईसीसी टी 20 रेंकिंग मे ने अपने टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है । भारतीय क्रिकेट फैंस को अब इनसे काफी उम्मीद भी है । इसलिए विश्व कप 2022 आशा किया जा रहा की सूर्यकुमार यादब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अच्छी लय में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top