भारत के दिग्गज क्रिकेटर दुनिया को कहे अलविदा, इंडिया के लिए रह चुके थे स्टार

sachin

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का हुआ, अचानक निधन, शोक में डूबा पूरा क्रिकेट जगत, देखे खबर I

दोस्तों इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है I जिसमें बताया जा रहा है कि, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का अचानक निधन हो गया है I इसके बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है I आइये जानते है,, कोन है यह क्रिकेटर…

इस घटना को सुनने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है उस खिलाडी का नाम राहुल मांकड है, जिन्होंने लंदन में अपने आखिरी सांस ली है I

आपको बता दें कि राहुल एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बहुत कम लोग जानते हैं I लेकिन इन्होने भारतीय टीम के रूप में मेच खेले है I इस भारतीय क्रिकेटर का निधन लंदन में हुआ है इनकी उम्र 66 वर्ष है I उनके बारे में मुंबई के पूर्व क्रिकेटर शिशिर हतंगड़ी ने एक पोस्ट शेयर करके उनके बारे में जानकारी प्रदान की है I उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लोगों को बताया है उस पोस्ट में उन्होंने बताया कि मेरे दोस्त राहुल की आत्मा को भगवान शांति दे और उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटे और उन्होंने अंतिम सांस लंदन में ली है I

राहुल मांकड का क्रिकेट करियर इस तरह का था,

rahul mankad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल मांकड भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने करियर में 47 प्रथम श्रेणी मैचों की 63 पारियों में 35.77 की औसत से 2111 रन बनाए हैं। वही 5 शतक और 12 अर्द्धशतक भी बनाये है I प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मांकड का सर्वाधिक स्कोर 162 रनों का है।

राहुल ने 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 7 विकेट भी चटकाए है उस दौरान उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है जिसमें उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिए थे वह लिस्ट में राहुल 10 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बना पाए उस दौरान ओं का सबसे बड़ा स्कूल मात्र 27 दिन का था I

लेकिन अज वह हम सभी के बिच नही रहे है, इसका सभी लोगो को काफी दुःख भी है I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top