राहुल के चमत्कार से जीता इंडिया, मैदान पर आयी जडेजा की याद, किया गजब का रन आउट

run out

आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हरा कर के सेमीफाइनल पहुँच गयी है।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने विराट कोहली और केएल राहुल के हाफ सेंचुरी के बल पर 6 विकेट पर 184 रन का टार्गेट खड़ा किया था. मैच मे बारिश के कारण यह टार्गेट बांग्लादेश के लिए बाद मे 15 ओवर में151 रन कर दिया गया. बांग्लादेश की टीम अपने 6 विकेट के नुकसान पर केवल 145 रन तक ही बना सकी । वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया बांग्लादेश पर अपनी इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुका है ।

बांग्लादेश कोअंतिम ओवर में 20 रन चाहिए

बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर तस्कीन अहमद ने एक रन लेकर स्ट्राइक नुरुल हसन को दिया । बल्लेबाज नुरुल ने इस गेंद पर शानदार छक्का मारा, जिसके बाद टीम इंडिया पर दबाव आ गया। फिर इस ओवर के ही अगली गेंद मिस और उसके बाद 2 रन। अब बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे। नुरुल हसन ने पांचवी गेंद पर चौका मारा । बांग्लादेश को अंतिम 1 गेंद पर 7 रन चाहिये था । अंतिम गेंद को अर्शदीप ने शानदार यॉर्कर गेंद डाली जिस पर केवल एक रन बन सका । इसी के साथ भारत 5 रनों से इस मैच को जीत गया।

केएल राहुल का थ्रो भारत को मैच में वापस ले आया

इस मैच मे टीम इंडिया को केएल राहुल ने मैच मे वापस ले आया था। मैच मे यह घटना बांग्लादेश की पारी के 8वें ओवर में हुआ था । स्पिनर गेंदब्ज अश्विन के ओवर की दूसरी गेंद पर नाजमुल हुसैन ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था। यहां बांग्लादेश के दोनों ही बल्लेबाज़ तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। एक रन पूरा हो चुका था, लेकिन तभी नाजमुल ने दूसरे रन लेने पर जोर दिया। लिटन दास काफी धीमा दौड़ रहे थे, लेकिन प्रेशर में उन्हें भागना पड़ा और इसी बीच केएल राहुल ने गेंद को चीते की फुर्ती दिखा कर तेजी से नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ अपनी सटीक थ्रो के दम पर बेल्स हवा में उड़ा दिए। मैच मे सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रहे लिटन दास रन आउट हो चुके थे और काफी निराश थे। यही से पूरा मैच भारत के पाले मे पलट गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top