दूसरे वनडे मुकाबले को हारने के बाद सातवें आसमान तक पहुंचा कोच राहुल द्रविड़ का गुस्सा सीधे तौर पर इन्हें माने हार का जिम्मेदार

dravid

शेरे बांग्ला स्टेडियम पर कल भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बांग्लादेश टीम 5 रनों से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन इनका प्रयास सफल नहीं हो पाता है। इस जीत के साथ बांग्लादेश टीम 2-0 से बढ़त है। इन दोनों हार से भारतीय टीम कई कमजोरियां सामने आई है। जिनको दूर करने के बारे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने जिक्र किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं यह बड़ी बात : राहुल द्रविड़ (कोच)

राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे मैच में मिली हार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति दर्ज की। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हमारे नजरिए से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है। हमारे पास पूरी टीम नहीं थी। उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिए पूरी टीम मिल जाएगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा। हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लिए एक स्थिर टीम मिलेगी।’

वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘पिछले 2 वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे, क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे। अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है।’

राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा क्योंकि टेस्ट मैच खेले जाएंगे।’

विश्व कप से पहले टीम इंडिया को खेलना है 12 वनडे मुकाबले

आपको बता दें विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम को 12 वनडे मुकाबले खेलने हैं। जहां पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका दौरा करेगी। साथ ही इस मैचों के तहत, टीम इंडिया अपनी विश्व कप के लिए तैयारी भी जारी रखेगी। वह आपको बता दें वर्तमान में चल रहे, बांग्लादेश दौरे का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top