विराट कोहली से ऊंची उम्मीदों के चलते, उनकी नीची रह गई गेंद ने फेरा पानी, देखें आउट होने के बाद किस तरह से उदास दिखे विराट, – देखें वीडियो:
विराट कोहली भारतीय टीम के एक बेहतर बल्लेबाज और एक बेहतर क्रिकेटर है, लेकिन इन दिनों उन्हें उनके शतक का इंतजार है, जो इस समय काफी लंबा होता दिखाई दे रहा है I कोहली का दूसरा घर कहे जाने वाले बेंगलुरु में वह इसी उम्मीद के साथ मैदान में उतरे थे। लेकिन शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में उनको निराशा मिली है I इसमे वह अपनी और अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और उन्हें इस मेच में आउट होना पड़ा था I
आपको बता दे की 33 वर्षीय कोहली ने 48 गेंद पर 23 रन की पारी खेली, इसमे ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने ऑफ कटर फेंकी जिसमे 28वं ओवर की यह तीसरी गेंद गुड लेंथ पर पिच हुई। कोहली ने बैकफुट पर जाकर अक्रॉस खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग साइड पर पुश हो गयी, गेंद उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली और बल्ले के पास से पैड पर जा लगी।
इसके बाद कोहली बिलकुल निराश हो गये, वह विकेट के ठीक सामने खड़े थे, ऐसे में रिव्यू लेने की कोई जरूरत नहीं थी। गेंद पैड से लगने के बाद कोहली बेहद हैरान और निराश नजर आए उनके साथ ही उनके फेंस भी काफी निराश हुए और पविलियन लौट गए।
आपको बता दे की, मदन की इस पिच पर गेंद का बाउंस काफी ऊपर-नीचे रहा है। पहले ही दिन बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे स्पिनर्स को काफी बेहतर फद्य मिला है ी
इस मेच के दोरान श्रेयस अय्यर ने ही हाफ सेंचुरी लगाई है। भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल रन आउट हो गए। और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एबुलदेनिया की बोलिंग का शिकार हो गये और उन्हें भी आउट होना पड़ा I
विराट अपने शतक की काफी उम्मीद लगाये हुए है, लेकिन वह अभी पूरी ही नही हो पा रही है I