277 रन की तूफानी पारी खेलने वाले धोनी के धुरंधर ने खोला राज, ऐसे टूटते गए रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड

N JAGDEESHAN

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के अंदर वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों के अंदर 277 रन की शानदार पारी लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड मारने के बाद यह कहा कि मैच द्वारा उनका एकमात्र लक्ष्य पूरे 50 over तक की बल्लेबाजी करने का था.

जगदीशन का नया रिकॉर्ड

26 साल के खिलाड़ी जगदीषण ने 2002 के अंदर ग्लेम और धन के खिलाफ सारे के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 राम के सर्वाधिक लिस्ट इसको के अंदर रिकॉर्ड को पूरी तरीके से तोड़ दिया. और वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के अंदर 264 रन बनाए थे। जगदीशन ने पारी समाप्त होने के बाद कहा, ‘बड़ा अच्छा लग रहा है’ ।

पांचवा शतक

लगातार पांचवें मैच केंद्र शतकीय पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे यह कहा, ‘सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि हर मैच में मेरा एकमात्र उद्देश्य 50 ओवरों खेलना है। विरोधी टीम कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मिलने क्रीज पर बने रहना एक प्रक्रिया की तरह है।’

तमिलनाडु ने इस मैच के अंदर 2 विकेट गंवाकर 506 रन का स्कोर बनाया है जो पुरुष लिस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है। पिछला वाला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हुआ था, जिसने इस साल की शुरुआत में ही नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट गंवाकर 498 रन बनाया। भारत में लिस्ट में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई ने हासिल किया था जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 457 खड़े किए। ग्रुप सी के अंदर इस मैच में तमिलनाडु ने 435 रनों से जीत हासिल की जो की लिस्ट ए मुकाबले में जीत का सबसे बड़ा अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top