“अगर तुम MS DHONI का सम्मान करोगे तभी तुम्हे अपनी टीम से सम्मान मिलेगा” श्री धर ने किया बड़ा खुलासा

kohli

वर्तमान समय में विराट कोहली भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं। इसी के साथ आपको बता दें विराट कोहली 2014 में भारतीय टीम की टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी। उस दौरान अचानक से महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद टेस्ट फॉर्मेट के कप्तानी विराट कोहली ही संभाले।

इसके बाद उन्हें साल 2017 में टी20 और वन-डे की कप्तानी मिली थी, लेकिन विराट कोहली को इसको समय से पहले चाहते थे। उनकी कप्तानी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व आर श्रीधर ने बड़ा खुलासा किया है।

आर श्रीधर ने कही कोहली को लेकर बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आर श्रीधर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा,

“2016 में एक समय था जब विराट सफेद गेंद वाली टीम का भी कप्तान बनने के लिए बहुत उत्सुक थे। उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही जिससे पता चला कि वह कप्तानी की तलाश में थे।”

आगे रवि शास्त्री की कही हुई बात को कहते हुए श्रीधर ने कहा कि

“एक शाम, रवि ने उसे फोन किया और कहा, ‘देखो, विराट, एमएस ने तुम्हें (कप्तानी) रेड-बॉल क्रिकेट में दी थी। आपको उसका सम्मान करना होगा। वह आपको सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी मौका देगा, जब सही समय होगा। जब तक आप उनका सम्मान नहीं करोगे। तब तक आपको अपनी टीम से सम्मान नहीं मिलेगा।’

साल 2017 में मिली कप्तानी

आपको बता दें इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली को एकदिवसीय और टी20 का कप्तान बना दिया गया था। जिसको लेकर आर श्रीधर ने कहा,

“आखिरकार, एक साल में उन्हें सफेद गेंद की कप्तानी भी मिल गई।”

श्रीधर ने बताया।

”इसके बाद धोनी ने विराट कोहली की कप्तानी में दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। इसके बाद साल 2020 में 15 अगस्त को उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।”

विराट कोहली 2021 साल तक टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय और टी-20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी किए। तत्पश्चात विश्व कप के बाद इन्होंने टी20 की कप्तानी को अलविदा कह दिया। कुछ समय बाद इनसे एकदिवसीय फॉर्मेट की भी कप्तानी छीन ली गई।

जिसके बाद तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का बाद रोहित शर्मा को सौंपा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top