MI vs PBKS: सूर्या की चमक पड़ी फीकी, ग्रीन की धुंआधार पारी गई बर्बाद, आखिरी ओवर में अर्श ने मुंबई के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी

IPL 2023 के 31वा मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच जमकर भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया वही इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से शुरुआत तो काफी खराब रहें लेकिन इसके बाद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के कप्तान सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। आपको बता दे की सैम करण और हरप्रीत भाटिया के बीच 92 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत पंजाब किंग्स टीम 20 ओवर में 215 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दी। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना पाए जिसके कारण अपने होम ग्राउंड पर ही मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

 

सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने खेली धमाकेदार पारी

आपको बता दें कि मैच के शुरू में ऐसा लग रहा था कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने का निर्णय काफी सही साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरू में मैथ्यू शार्ट का विकेट केवल 18 रन पर ही गिर गया उसके बाद ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम अब पूरी तरह से लड़खड़ा जाएगी। लेकिन तभी अथर्व तायडे और प्रभ्सिमरन सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने के चलते पंजाब किंग्स एक बार फिर से बेहतर स्थिति में आ गई। लेकिन इसके बाद पंजाब के 2 विकेट गिरने से काफी नुकसान झेलने की संभावना बनी थी प्रभ्सिमरन, तायडे और लिविंगस्टन के 10 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद मुंबई ने एक बार फिर से मैच ने वापसी कर ली थी। लेकिन फिर इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए भाटिया और कप्तान सेम करण ने आक्रामक पारी खेलते हुए एक बार फिर से पंजाब को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

VIDEO: नेथन की गलती पर तिलक वर्मा से जा भिड़े सैम कुर्रन, कप्तानी के घमंड में खोया आपा, अंपायर के साथ भी की जमकर लड़ाई

हरप्रीत 28 गेंदों में 41 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे वहीं कप्तान शंकर ने 55 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि श्याम करण ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 बड़े छक्के भी शामिल है। इसके बाद अंत में जीते शर्मा ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए 357 के स्ट्राइक रेट से केवल 7 गेंदों में 25 रन बना डाले। जिनमें 3 बड़े छक्के भी शामिल हैं उनके इस तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग टीम ने मुंबई के पलटन के सामने 215 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

 

अंतिम ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों की उड़ी धज्जियां

पंजाब के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम शुरुआती दौर काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाई। हालांकि मुंबई टीम का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिर चुका था लेकिन फिर इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करी थी। लेकिन इसके बाद पंजाब के तरफ से गेंदबाजी करने के लिए आए लियम लिविंगस्टोन ने कप्तान रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर खुद कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली और अपने अर्धशतक से महज 6 रन से चूक गए।

MI vs PBKS: सूर्या की चमक पड़ी फीकी, ग्रीन की धुंआधार पारी गई बर्बाद, आखिरी ओवर में अर्श ने मुंबई के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी

आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने मुंबई को लाया फर्श पर, उखाड़े 2 स्टंप

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 57 रन बना डाले जिनमें 7 चौका और 3 छक्का भी शामिल है। वहीं इनके साथ स्टीम डेविड ने भी जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दिए उन्होंने 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस टीम आसानी से अब जीत जाएगी लेकिन गेंदबाज़ी करने के लिए आए और अर्शदीप सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को तोड़ कर रख दिया । अर्शदीप सिंह ने पहले सूर्यकुमार यादव को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अंत के ओवर में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा और निहाल वडोदरा को पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और स्टंप के बीच में से दो टुकड़े भी कर डालें। इसके बाद मुंबई इंडियंस पूरी तरीके से हार चुकी थी अर्शदीप के गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस टीम ने टेक दिए घुटने। जिसके चलते इस मुकाबले में पंजाब के इसने 13 रनों से बाजी मार ली और पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर मौजूद है और पंजाब के पांचवें स्थान पर कब्जा कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top