भारत और श्रीलंका के बीच खेले तीसरे वनडे को भारत ने एकतरफा तरीके से जीता.भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बैटर को टिकने का मौका तक नहीं दिया.सिराज ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिया.वह मैच में पांच विकेट ले सकते थे पर वह किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
केएल राहुल ने सिराज के गेंद पर गवाया मौका
मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेने के अलावा उन्होंने बहुत ही कम रन दिए.उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में मात्र 32 रन खर्चे.सिराज 5 विकेट लेने के करीब भी पहुंचे पर केएल राहुल की एक गलती के कारण वह ऐसा न कर पाए. दरअसल श्रीलंका की पारी का 19वा ओवर सिराज कर रहे थे.वही श्रीलंका का 57 रन तक अपने आठ विकेट खो चुकी थी. उन्नीस्वे ओवर की चौथी गेंद पर रजिता ने बल्ला चलाया और गेंद बल्ले का एज लेकर राहुल तक पहुंच जाती है.थर्ड अंपायर द्वारा जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा जाता है तो गेंद राहुल के ग्लव्स में सही तरीके से कैरी नही कर पाए.अगर राहुल यह कैच ले लेते तो सिराज के मैच में पांच विकेट हो जाते है.
सिराज ने मैच के बाद 5 विकेट न लेने पर कहा
“उनका कहना है कि उन्होंने वनडे में अपना पहला पांच विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन ऐसा नहीं हो सका.उन्होंने आगे कहा मैं एक अच्छी लय में हूं और मेरी आउटस्विंगर अच्छी तरह से हाथ से निकल रही है. मेरी बिखरी हुई सीम डिलीवरी मेरी विकेट लेने वाली डिलीवरी है और मैं इन दो डिलीवरी के साथ बल्लेबाजों को भ्रमित करने की कोशिश करता हूं.साथ ही कहते हैं कि रोहित शर्मा ने उन्हें फाइफर लेने की काफी कोशिश की.”
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1614645532357689345/video/1