गंभीर ने हासिल कर लिया का खिताब पठान की टीम 104 रनों से हारी, ये खिलाडी हुए मालामाल

लीजेंड लीग क्रिकेट

कल रात को सवाई मानसिंह स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया। यह फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से भारी मात मिलती है। 82 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए राॅस टेलर को मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा जाता है। जबकि युसूफ पठान को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

फाइनल मुकाबले में टेलर और मिचेल जॉनसन के बीच 126 रनों की बेमिसाल साझेदारी होती है। एश्ले नर्स 42 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से इंडिया टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोते हुए 211 रन बनाती हैं।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भीलवाड़ा किंग्स मैदान पर पड़ती हैं। टीम की शुरूआत बेहद खराब साबित होती है। इनकी टीम 107 रन बनाकर 18.2 ओवर में ऑल आउट हो जाती है। इंडिया कैपिटल इस मैच में टॉस तो हारती है लेकिन मैच को जीत जाती है। टॉस हारने के बाद इंडिया कैपिटल के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। उन्होंने 21 रनों पर अपने चार विकेट गंवा बैठते हैं। कप्तान गौतम गंभीर (8), ड्वेन स्मिथ (3), हैमिल्टन मसाकाद्जा (1) और दिनेश रामदीन (0) सस्ते में आउट हो गये।

इसके बाद टेलर का तूफान और जॉनसन की आतिशबाजी पारी देखने को मिलती है। जॉनसन 35 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाने के बाद आउट हुए। टेलर और जॉनसन ने पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। एक बड़ी साझेदारी के बाद राहुल ने टेलर का विकेट चटकाया। रॉस टेलर ने इस पारी के दौरान 4 चौके तथा 8 छक्के लगाए हैं। तथा अंत के पारियो में एश्ले नर्स ने 16 गेंदों का सामना करते हुए। चार चौके एक छक्के की मदद से टीम के लक्ष्य को 200 के पार पहुंचाते हैं। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से इंडिया टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोते हुए 211 रन बनाती हैं।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए भीलवाड़ा किस मैदान पर उतरते हैं। किंग्स ने 44 रनों के कुल योग पर ही मोर्ने वान विक (5), विलियम पोर्टरफील्ड (12 ) और यूसुफ पठान (6) के विकेट गंवा दिए। पवन सुयाल ने पोर्टरफील्ड और यूसुफ को चलता किया। वहीं तेज गेंदबाज जॉनसन ने विक का विकेट लिया।

इसके बाद किंग्स ने 76 के कुल योग पर कारिया का विकेट गंवा दिया। वॉटसन का साथ देने कप्तान इरफान (2) फ्लॉप रहे। वाटसन पारी को उनके भरोसे छोड़ 76 के कुल योग पर रन आउट हो गए। इरफान के आउट होते ही किंग्स की पारी 107 रनों पर सिमट गई।

क्या आप भी अब लीजेंड लीग क्रिकेट के दीवाने हो गए हैं अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top