टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें कई टीम एक दूसरे को जोरदार टक्कर देती हुई नजर आई। लेकिन आस्ट्रेलिया का यह धुरंधर खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज और विकेटकीपर चोट लगने के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी बुरी सूचना है। वर्तमान समय में यह खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती है। 22 अक्टूबर के इस खिलाड़ी के अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है।
यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर जोश इंग्लिश, सिडनी में गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए जहां उनके दाएं हाथ में चोट लगी है और गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके चोटिल हो जाने के बाद एरोन फिंच की चिंता बढ़ गई है कि इनके इस स्थान पर किस खिलाड़ी को रखे कि, जो अच्छे भले बारी और विकेटकीपिंग कर ले।
चिंता में बंधी हुई है आस्ट्रेलिया टीम
इनके चोटिल हो जाने के बाद आस्ट्रेलिया टीम को रणनीति बनाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें जोश इंग्लिश पिछले साल के T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिए थे और उनका प्रदर्शन काफी सही साबित हुआ था। इन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले थे।
हालांकि 17 अक्टूबर को इनको वार्म अप मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन अब यह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।