आईपीएल में मचाया तबाही, इंडिया टीम में भी मचाया ग़दर, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुयी टीम इंडिया में वापसी

ipl 2022

भारत बनाम बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी की जगह चुना गया है। उनादकट लगभग 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उनादकट ने 2010 में केवल एक टेस्ट मैच खेला था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया था जिसमें उनादकट को एक भी विकेट नहीं मिल पाया था।

जयदेव उनादकट अभी राजकोट में है और अपनी वीजा औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद अगले कुछ दिनों में चटगांव में टेस्ट टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। मोहम्मद शमी को कंधे की चोट की वजह से टेस्ट मैच से बाहर किया गया है जिससे वह बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में कंधे की चोट का देखभाल कर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे से पहले ही ट्रेनिंग करते समय मोहम्मद शमी के कंधे में चोट लगी थी। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद सभी को संभावना थी कि मोहम्मद शमी टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ ।

जयदेव उनादकट ने किया इमोशनल ट्वीट

भारतीय टीम में वापसी करने बाद जयदेव उनादकट का एक ट्वीट काफी वायरल किया जा रहा है। जयदेव ने इस ट्वीट को 4 जनवरी 2022 को पोस्ट किया था। इस ट्वीट में जयदेव उनादकट ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना प्यार दिखा रहे थे। उनादकट ने लिखा था लाल गेंद कृपया मुझे एक और मौका दो मैं तुम्हें गर्व महसूस कराऊंगा यह मेरा वादा है।

रोहित शर्मा के टेस्ट मैं खेलने को लेके सस्पेंस बना है

जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश में भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके बाद शुक्रवार को बंगाल की अभिमन्यु इस्वरण को रोहित शर्मा के कवर के रूप में बुलाया गया है। रोहित शर्मा अपने अंगूठे की चोट के बाद मुंबई चले गए हैं। वहां पर उनके अंगूठे की जांच के बाद पता चलेगा कि वह टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। बाए हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को भी रविंद्र जडेजा के जगह खेलने का मौका मिल सकता है ।सौरभ कुमार ने बांग्लादेश ऐ के खिलाफ इन्होंने दो टेस्ट मैच मैं कुल 15 विकेट चटकाएं थै।

unad kat

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top