भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में रवीन्द्र जडेजा ने अपने फील्डिंग से हर किसी का दिल जीत लिया । जडेजा ने हारिद्क पांड्या के तीसरे ओवर में लियम लिविंगस्टोन का एक शानदार कैच पकड़ा जब वह बाउंड्री से सिर्फ एक कदम दूर थे । इसी ओवर की आखिरी गेंद पर स्क्वायर लेग से अपनी बाईं ओर भागते हुए जॉस बटलर का एक अद्भुत कैच पकड़ा
चीते की तरह दौड़ लगा कैच को लपका
यह घटना तब देखने को मिली जब कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को मैच का 36वे ओवर करने की जिम्मेदारी दी । इस ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज लिविंगस्टोन को जडेजा हाथों खूबसूरत कैच करवाया लेकिन कुछ ही देर बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बटलर का बड़ा विकेट गिरने से इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गयी । यह गेंद पाण्ड्या ने शॉर्ट बॉल फेंकी जिसको बटलर ने हुक शॉट खेला । जडेजा मे ने चीते की तरह दौड़ लगाई और बाईं ओर डाइव लगाकर कैच को पकड़ लिया।
A fine catch from Jadeja removes Buttler.
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/5zIQnQ8Nh4
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
जडेजा द्वारा लिए गए इस अद्भुत कैच को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है । कप्तान जोस बटलर का यह कैच काफी अविश्वसनीय था क्योंकि जडेजा इस कैच को लेने के लिए बहुत दूर से दौड़ लगाई और डाइव लगाकर इस कैच को पकड़ा । कप्तान बटलर का विकेट गिरने के बाद पूरी इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और 275 से पहले ही आउट हो गई। टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा को को दुनिया के बेस्ट फील्डर में से एक माना जाता है, इंग्लैंड के टीम एक समय ऐसा लग रहे था कि 300 का रन आसानी से बना लेगी लेकिन हार्दिक पांड्या के शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पूरी टीम लड़खड़ा गई। हार्दिक पाण्ड्या ने अपने 7 ओवर की गेंदबाजी में इंग्लैंड के 4 बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा दिया
जडेजा का यह अविश्वानीय कैच देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे