तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से परास्त कर दिया । धोनी के शहर रांची में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका ने अपने 50 ओवर पूरे खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 45.5 ओवर में ही अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया । इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को भी 1- 1 के बराबरी पर ला दिया है । अब इस वन डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर यानी कि मंगलवार को खेला जाएगा।
उप कप्तान श्रेयस ने 111 गेंदों पर 113 रन बनाकर अंत नॉट आउट रहे
278 रन का टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के शुरुआत इस मैच मे भी अच्छी नहीं रही ।टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और शिखर धवन इस बार भी जल्दी आउट होकर चलते बने। भारतीय टीम के मिडिल क्रम के बल्लेबाज श्रेयश अय्यर और ईशान किशन ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने सेंचुरी की पार्टनरशिप करके भारतीय टीम मजबूत स्थिति में लाकर पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 84 गेंद 93 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए । वहीं दूसरी ओर टीम के उप कप्तान श्रेयस ने 111 गेंदों पर 113 रन बनाकर अंत नॉट आउट रहे ।
प्लेयर ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने मैच ख़त्म होने के बाद कहा कि,
“ शुरू के विकेट गिरने के बाद जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो लगा कि विकेट अच्छा खेल रहा है। मेरे और ईशान के बीच बातचीत ये हुई कि गेंद को योग्यता के आधार पर खेला जाए, साझेदारी बनाई जाएगी। कल का पूरा दिन यात्रा से भरा रहने वाला है, और फिर मैच। देखते हैं कि मेरे लिए (अगले गेम के लिए उनकी फिटनेस के बारे में) क्या है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो गेंदबाज के अनुसार बदलता है। मैं वह हूं जो वृत्ति पर बदलता है और खुद पर विश्वास करता है।”