दूसरे वनडे मैच के दौरान बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, किशन-श्रेयस ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी।

ind vs sa

कल भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच खेला गया। यह मैच का काफी रोमांचक साबित हुआ वनडे सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वनडे सीरीज की बात की जाए तो अभी सीरीज 1-1 बराबर पर है। कल की रात को रांची में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 बराबर

साउथ अफ्रीका के कप्तान टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आये टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए टीम का स्कोर 278 रन तक ले गये। साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वाधिक एडेन मार्कराम 7 चौके तथा 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेले और दूसरे नंबर पर रीजा हेंड्रिक्स 9 चौके तथा 1 छक्के की मदद से शानदार 74 रनों की पारी खेली हम बता दें आपको की दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की उसके बाद डेविड मिलर के 35 रनों की पारी और हेनरिक क्लासेन 30 रनों की आकर्षक पारी खेली इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से साउथ अफ्रीका में 279 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं।

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। भारतीय टीम के तरफ से ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए नजर आते हैं, वही श्रेयस अय्यर 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की धमाकेदार साझेदारी करते हैं। वही संजू सैमसन 23 रन नाबाद पारी खेलते हैं।

इस मैच में कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने तो कुछ ध्वस्त भी हुए. आइये नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर :-

1. रीजा हैंडरिक्स ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

2. भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 89 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 36 मैच जीते तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 50 मुकाबले जीते हैं। वहीं 3 मैच बेनतीजा भी रहा है।

3. श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का आज दूसरा शतक लगाया है।

4. रीजा हैंडरिक्स ने आज अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का चौथा पचासा जड़ा है।

5. मार्करम ने आज अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक लगाया है।

6. ईशान किशन ने अपने वनडे करियर में तीसरा पचासा जड़ा है।

7. श्रेयस अय्यर ने सीरीज में लगातार दूसरी बार 50 रनों का आकड़ा पार किया है।

8. शाहबाज अहमद ने अपने डेब्यू मैच ही विकेटो का खाता खोल लिया।

9. बेजोर्न फॉर्जुन ने अपने वनडे करियर का पहला ओवर मेडन डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top