जैसा की आपको भी पता है भारत और श्रीलंका अपने टेस्ट सीरीज खेल चुकी है जहां पर अब इन दोनों के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच जो कि 15 तारीख यानी कि रविवार को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा जहां जैसा कि हम सभी देख सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले हमारे ईशान किशन और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को अभी तक श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के अंदर खेलने का मौका नहीं दिया गया है। क्रिकेट की दुनिया में भारत वर्सेस श्रीलंका को लेकर सबके मन में यह ख्याल बैठा हुआ है कि किसान और सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।
टीम के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है
जैसे की हम सभी देख पा रहे हैं भारतीय टीम अपने सबसे अच्छे फॉर्म में चल रही है जहां पर भारतीय टीम मैनेजमेंट और हमारे कप्तान रोहित शर्मा असमंजस की स्थिति पर आ चुके हैं जहां हमारे बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है जिसमें शुभ्मन गिल ने पहले मैच में 70 रन की पारी को अंजाम दिया था तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी लगातार दो शतक लगाए थे। और सभी खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया था आज इसके बाद अब तो केएल राहुल भी अपने बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जहां रोहित शर्मा अब मुश्किल में पड़ चुके हैं कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आखिर किसकी जगह पर मिलने का मौका दें।
रोहित शर्मा ने कहीं यह बात
राइट हैंड और लेफ्ट हैंड के ऊपर अपना बयान देते हुए रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्ष भोगले ने कहा कि;
‘टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाए हैं. आदर्श रूप से हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे, लेकिन हमें अपने दायें हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहज भी हैं.’
केएल राहुल की हुई तारीफ
राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि,
‘यह करीबी मैच था, लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सिखाते हैं. केएल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि एक अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है.’