कोलकाता नाईट राइडर्स लेगी बड़ा फैसला, श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान

YUWRAJ

आई पी एल 2023 की सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है । सभी आईपीएल की फ्रेंचाइजी को मिनी ऑक्शन का बहुत तेजी से इंतजार है जिनमें सभी टीम अपने खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी . 23 दिसंबर को कोच्चि शहर मे होगा आईपीएल का मीनि ऑक्शन ।

हैदराबाद ने निकाला कप्तान केन विलियमसन को

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है जिनमें से सबसे बड़ा नाम कप्तान केन विलियमसन का है। हैदराबाद ने बताया की केन विलियमसन के खराब फॉर्म के चलते इन को टीम से बाहर कर दिया गया है। केन विलियमसन ने पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला नहीं चल पाया है और अगले साल आईपीएल के सीजन में भी इनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। इस साल विश्वकप में भी केन विलियमसन के बल्ले से रन नहीं निकल पाया ।

SHREYAS IYER

हैदराबाद ने पिछले आईपीएल में केन विलियमसन के कप्तानी में 14 मैचों में से केवल 6 मैच ही जीत पाई थी । जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के आठवें स्थान पर रहते हुए खत्म किया था। पूरे सीजन में विलियमसन ने 19.64 की एवरेज से केवल 216 रन ही बना पाए ।

KKR बना सकती है विलियमसन को कप्तान जाने कारण?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी थी ,जिनमें उन्होंने कुछ खास खेल का प्रदर्शन नहीं दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 . 5 करोड़ में अपने टीम में खरीदा था . लेकिन श्रेयस अय्यर ने केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । इनकी कप्तानी। में कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मुकाबलों में से केवल 6 मैच ही जीत पाई. जिसके कारण अंक तालिका में कोलकाता ने 7 नंबर पर आईपीएल का सीजन खत्म किया।

पिछले आईपीएल की सीजन में श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों खेले जिनमें उन्होंने 30 की औसत से 401 रन बनाया था। कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अनुभवी कप्तान चाहिए जो टीम को आगे ले जा सके . इसी वजह से केकेआर केन विलियमसन पर मिनी ऑक्शन में दांव खेल सकती हैं ,और उन्हें अपने टीम का कप्तान भी बना सकती है।

केन विलियमसन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरे 8 साल खेलें है . जिनमें उन्होंने टोटल 76 मैच खेले हैं और 36.22 के एवरेज से 2101 रन बनाया है।
हैदराबाद के लिए विलियमसन ने 46 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई है. इसी वजह से कोलकाता इनके अनुभव के चलते इनको कप्तान बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top