आई पी एल 2023 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इस साल आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। वही आईपीएल शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल बेहद खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए रजत पाटीदार काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आरसीबी टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाई थी। वहीं इसी बीच रजत पाटीदार को चोट लगने के कारण आधा सीजन खेलना भी बेहद मुश्किल लग रहा है। वही आपको बता दें कि रजत पाटीदार को उनके पैरों की एड़ी में चोट लगी है इसी कारण से उनका इस साल आईपीएल में बाहर होना तय माना जा रहा है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रजत पाटीदार फिलहाल बेंगलुरु में स्तिथ एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईएसपीएन क्रिकेट इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार को अगले 3 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। इसके बाद भी रजत पाटीदार के चोट को स्कैन किया जाएगा और तभी स्पष्ट हो पाएगा कि वह इस साल आईपीएल की सीजन में खेल पाएंगे या नहीं। युवा दिग्गज खिलाड़ी रजत पाटीदार को आरसीबी की कैंप ज्वाइन करने से पहले ही उनके पैरों में चोट आ गई थी, जिसके कारण अब उन्हें आईपीएल टीम को ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह से फिट और एनसीए से क्लीयरेंस प्राप्त करना पड़ेगा। तभी जाकर रजत पाटीदार इस साल आईपीएल के सीजन में आरसीबी टीम के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन एक बार फिर से दिखा पाएंगे।
आपको बता दें कि रजत पाटीदार ने साल 2022 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए नंबर 3 पर बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। रजत पाटीदार ने पिछले साल 1 शतक भी जड़ा था, जब विराट कोहली से ओपन कराने का मौका दिया गया था। वहीं इस साल अगर रजत पाटीदार अपने चोट के कारण आधा सीजन भी नहीं खेल पाते हैं तो आरसीबी को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है।
रिप्लेसमेंट में आकर रजत पाटीदार ने मैदान मचाया था बवाल
आईपीएल 2022 में हुए मेघा ऑक्शन में रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे थे। लेकिन साल 2022 के सीजन के बीच में आरसीबी टीम के लवनीत सिसोदिया चोटिल हो गए थे जिसके कारण से रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के रूप में अपने टीम में आरसीबी ने शामिल किया था। वही इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए रजत पाटीदार ने खतरनाक प्रदर्शन करके दिखाया था। आपको बता दें कि रजत पाटीदार का सबसे बेहतरीन पारी एलिमिनेटर मुकाबले में ही देखने को मिला था जो कि उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाकर ना केवल अपने शतक को लगाया था, बल्कि अपनी टीम को भी एलिमिनेटर मुकाबले में जितवाकर प्लेऑफ में एंट्री करवाया था। वही इसके बाद भी रजत पाटीदार का बल्ला शांत नहीं रहा था, क्वालीफायर टू में भी इनके बल्ले से एक शानदार अर्धशतक निकला था। लेकिन दुर्भाग्यवश आरसीबी की टीम क्वालीफायर टू मुकाबले में हार गई थी।