IPL 2023: ‘केएल राहुल की बैटिंग देखना सबसे बोरिंग चीज’, केविन पीटरसन का लखनऊ के कप्तान पर बड़ा हमला

केविन पीटरसन का लखनऊ के कप्तान पर बड़ा हमला

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन खुश नहीं है। बता दे कि राहुल पावरप्ले में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। इसी के साथ शुरुआती छह ओवरों में उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना पीटरसन ने की है। हालांकि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पावरप्ले में राहुल की बैटिंग देखना सबसे बोरिंग चीज है।

केएल राहुल की बैटिंग देखना बोरिंग है', लाइव मैच में इस दिग्गज ने कही ये  बड़ी बात! - Watching kl rahul batting most boring say kevin pietersen  during ipl 2023 lsg vs

बता दे कि राजस्थान से मैच में राहुल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाली मजबूत आक्रमण के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसे देखकर पीटरसन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान पर आश्चर्यजनक रूप से हमला किया।

इसी के साथ राहुल के शॉट चयन और औसत से कम स्ट्राइक रेट से पीटरसन प्रभावित नहीं हुए। आईपीएल कमेंटेटर ने दर्शकों को समझाया कि पावरप्ले में राहुल का प्रदर्शन कितना खराब है।

हम बता दें आपको की राजस्थान से मैच में राहुल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाली मजबूत आक्रमण के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसे देखकर पीटरसन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान पर आश्चर्यजनक रूप से हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top