Indian women cricketer: BCCI मैंने एक बहुत ही बड़ा नियम ऐलान किया जिसके अंदर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी उतने ही सैलरी मिलेगी जितनी भारतीय पुरुष की टीम को मिलती है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यह बात ट्वीट करके सब को बताएं और ऐलान किया। उन्होंने बताया कि चाहे महिला हो या पुरुष दोनों को समान ही मैच फीस मिलेगी।
जिस तरफ टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 1500000 यानी 15 लाख रुपए दिए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ वनडे इंटरनेशनल में है पुरुषों को एक मैच के 600000 यानी 6 लाख रुपए दिए जाते हैं।
बीसीसीआई का बड़ा कदम
बीसीसीआई के बयान के द्वारा हमें यह जानने को मिलता है कि पुरुषों को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए ₹300000 यानी 3 लाख मिलता है। अब यह चीज महिला क्रिकेटर के ऊपर भी लागू होगी। और इसी के साथ जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी शुक्रिया अदा किया। इन्होंने ट्वीट करके लिखा;
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा मैं पहला कदम उठा रहा है। हम अनुबंधित महिलाओं के लिए भी सामान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं।”
महिला टीम की बढ़ी सैलरी
पीछे के शब्द कहते हुए उन्होंने आगे यह भी बोला;
“भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में हम महिला और पुरुष क्रिकेटरों को सामान मैच फीस देंगे।” उन्होंने लिखा; “बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट मैच के 1500000 रुपए, वनडे ₹600000 और T20 ₹300000 मैच के लिए सामान फीस मिलेगी। समान फेस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी। मैं शीट परिषद को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।” इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला सबसे पहला बोर्ड था। इस फैसले के बाद महिला टीम को भी उतने ही पैसे मिलेंगे जितने की पुरुष टीम को मिलती थी और मिलेगी। इससे उनकी वार्षिक आमदनी पर भी ज्यादा असर पड़ेगा।