भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज की टीम को गेंदबाजी सौंपी है .भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम का सफाया करना चाहेगी.
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर खड़ा करना चाहेंगे ताकि उनको दबाव में लाया जा सके| आगे धवन ने कहा कि सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ये देखकर अच्छा लग रह है| जाते-जाते धवन ने ये भी बोला कि आज के मुकाबले में हमने एक बदलाव किया है, अवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है|
निकोलस पूरन ने टॉस हारने के बाद कहा कि पहले दो मुकाबले काफी नजदीकी मामले रहे थे| आज हम चाहेंगे कि जीत की रेखा के पार जा सकें| आगे बताया कि हमें उन्हें कम स्कोर पर रोकना होगा ताकि रन चेज़ को अंजाम दिया जा सके| टीम पर कहा कि आज के मुकाबले में तीन बदलाव किये गए हैं| होल्डर, कीमो और कार्टी आज का मैच खेल रहे हैं|
भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबलों में रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी. दोनों ही मुकाबला आखिरी ओवर्स तक गया था जिससे पता चलता है कि कमजोर मानी जाने वाली कैरेबियाई टीम ने भारत को जमकर टक्कर दी है. पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बढ़िया रहा. कप्तान शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने काफी रन बटोरे हैं. वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. उधर वेस्टइंडीज के बैटर्स ने भी जमकर रन बटोरे हैं
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) – शाई होप (विकेट कीपर), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, कीसी कार्टी, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स
भारत (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल