आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच आयरलैंड से है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ग्रुप-बी यानी भारत के ग्रुप से इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान हरमन ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। राधा यादव यह मैच नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह देविका वैद्य को टीम में शामिल किया गया है।
इंडिया को लगा पहला झटका
10वें ओवर में 62 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। एल डेलानी ने शेफाली वर्मा को एमी हंटर के हाथों कैच कराया। शेफाली 29 गेंदों में 24 रन बना सकीं। फिलहाल स्मृति मंधाना 28 गेंदों में 33 रन बनाकर और हरमनप्रीत क्रीज पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एल डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लियाह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।
View this post on Instagram