IND W vs AUS W : अचानक भारतीय खिलाड़ियों को क्या हो गया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम की शर्मनाक हार।

IND W vs AUS W : अचानक भारतीय खिलाड़ियों को क्या हो गया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम की शर्मनाक हार।

वर्तमान समय में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच अभी पांच मैचों की T20 सीरीज जारी है। जैसा कि कल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से मात दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ। आइए इस मुकाबले को जाने विस्तार में।

आपको बता दें विरोधी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने पर भारतीय टीम ने 173 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम के सामने रखती हैं। जवाब में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर ही प्राप्त कर लेती हैं।

भारतीय महिलाओं ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त कर, टीम इंडिया की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद शानदार रही। वही टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दो चौके तथा दो छक्के की मदद से 30 रनों की गति पारी खेलती हैं। वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना 28 रनों की पारी खेली। अंत में रिचा घोष और दीप्ति शर्मा के बीच शानदार साझेदारी हुई।

एक तरफ रिचा घोष ने 20 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनो की पारी खेली तो दूसरी तरफ से दीप्ती शर्मा ने 15 गेंदो में 8 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एलिसे एलेक्जेंड्रा पेरी ने 2 विकेट निकाला। वही गार्डेन और सदरलैंड को भी एक-एक विकेट मिला।

लाजवाब रही पहली जीत

शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। टीम के सलामी बल्लेबाज बेथानी लुईस 57 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की बेमिसाल पारी खेलती हैं, इस दौरान यह 16 चौके लगाई। एलिसा जीन 37 रनों की पारी खेली। वही तेहलिया मैकग्राथ ने भी 40 रनों की पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला देती हैं।

दोनों देशों की टीम

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशलेग गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top