IND vs SL: सूर्यकुमार का सिग्नेचर 360 डिग्री शॉट हुआ पूरी तरह फ्लॉप, निराश होकर लौटे पवेलियन देखे वीडियो

IND vs SL 1st T20 : 3 जनवरी यानि कल भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया

IND vs SL 1st T20 : 3 जनवरी यानि कल भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी धीमी रही। वही सभी लोग सूर्य कुमार के बड़े पारी का उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन इस बार सूर्या कुछ खास नहीं कर पाए। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 163 रनों का लक्ष्य दिया था ।

मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए सूर्या

भारत बनाम श्रीलंका के पहले T20 मैच में सूर्यकुमार यादव से सभी लोगों ने काफी उम्मीदें लगाई हुई थी, कि आज सूर्यकुमार एक बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे और बड़ी पारी खेल के भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर के पास ले जाएंगे। लेकिन आज सूर्यकुमार यादव का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े। इनके आउट हो जाने के बाद दर्शक काफी ज्यादा निराश हो गए थे। हम आपको बतादे jको सूर्या अपनी गलती से ही अपना विकेट गवा बैठे। सूर्या ने अपने सिग्नेचर शॉट 360 डिग्री स्कूप शॉट लगाने गए लेकिन दुर्भाग्यवश आउट होना पड़ गया।

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों का सामना करके केवल 7 रन ही बना पाए। सूर्या ने अपनी पारी में मात्र एक चौका ही लगा पाया। सूर्या पहली गेंद से ही संघर्ष करते हुए दिख रहे थे। सूर्या के बल्ले पर गेंद न आने के कारण इन्होंने एक बड़ा शॉट लगाने को सोचा लेकिन इस चक्कर में सूर्या को अपना विकेट गंवाना पड़ गया।

सूर्या अक्सर सभी मैचों में स्कूप शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री पर मार देते हैं। इस मैच में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। सूर्यकुमार यादव जब शॉट लगाने की ओर बढ़े तो गेंद थोड़ा रुक कर आई और गति ना होने के कारण से गेंद शॉट फाइन लेग के दिशा में चली गई वहां खड़े रहे राज्यपक्षे ने बिना कोई गलती किए कैच को आसानी से पकड़ लिया।

सूर्यकुमार यादव की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्रिकेट प्रेमियों के दिल में सूर्य कुमार बसे हुए हैं। सूर्या मैदान में खेलते हुए जिस प्रकार अलग-अलग शॉट लगाते हैं इनकी खेल के प्रदर्शन को देख सभी इनके दीवाने हो चुके हैं। आज भी जब सूर्यकुमार यादव स्टेडियम में जैसे ही आए वैसे ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। लेकिन दुर्भाग्यवश इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल पाया और वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top