BCCI के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं आने की दे डाली धमकी, फिर जो हुआ

BCCI के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं आने की दे डाली धमकी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी एक मीटिंग में कल बड़ा निर्णय लेते हुए यह साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष 2023 में एशिया कप भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के लिए अगले साल नहीं जाएगी । बीसीसीआई एशिया कप 2023 टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल जगह पर कराने का भी मांग को रखेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा मिर्ची

भारतीय टीम का 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना करने पर अब खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है । बीसीसीआई के एशिया कप में पाकिस्तान न जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से भी एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने एक ट्वीट के माध्यम से बीसीसीआई को धमकी भी दे डाला है।

पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप खेलेने नहीं आएगी भारत

पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सईद अनवर का मानना है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी अगले साल 2023 वर्ल्ड कप वनडे खेलने के लिए भारत नही जाने पर विचार करना चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर खिलाड़ी सईद अनवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ जब सभी इंटरनेशनल क्रिकेट टीमें और विदेशी खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान आते हैं, तो फिर BCCI की क्या समस्या है. अगर BCCI एशिया कप 2023 के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर जाने के लिए तैयार है, तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भी अगले साल वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर जाने के लिए तैयार होना चाहिए.

इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी

इससे पहले बीसीसीआई के मीटिंग मे सचिव जय शाह से यह सवाल पूछा गया कि क्या टीम इंडिया 2023 का एशिया कप खेलने पाकिस्तान जायेगा? . इसका उत्तर देते हुए सचिव जय शाह ने कहा कि,‘एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की व्यवस्था की जाएगी और फिलहाल हमने निर्णय है कि टीम इंडिया एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी .’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top