भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का क्रेज अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है. एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में दुबारा से आज ये दोनों टीमें आमने-सामने दिखेंगी. एक हफ्ते के भीतर मे दूसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह रोमांचक मैच होने वाला है. पूरे दुनिया भर मे फैले इंडिया और पाकिस्तान के लाखों-करोड़ों क्रिकेट फैंस को आज के मैच इंतजार है. चलिए जान लेते हैं इस धमाकेदार मुकाबले के लिए ड्रीम-11 (की बेस्ट टीम क्या हो सकती है.
मैच डिटेल
मैच – भारत बनाम पाकिस्तान दूसरा मैच, सुपर 4
तारीख – 4 सितम्बर 2022, शाम 7 बजकर 30 मिनट से
स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 के आसपास के स्कोर पर नज़र रखनी होगी।
India vs Pakistan Dream 11
कप्तान-हार्दिक पंड्या
उपकप्तान-विराट कोहली
विकेटकीपर-मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज– बाबर आजम, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर-मोहम्मद नवाज, शादाब खान
गेंदबाज– भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, नसीम शाह
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, हसन अली और उस्मान कादिर.