‘रोहित ने जानबूझकर सिक्का दूर फेंका, बाबर ने नहीं देखा हेड है या टेल’, टॉस को लेकर रोया पाकिस्तान मिडिया – देखें वीडियो

ind vs pak

इस बार भारत से वर्ल्ड कप 2022 मे मिली हार पाकिस्तान को हजम नहीं हो पा रहा हैं। पाकिस्तान की ओर से हार के रोज नए बहाने तलाशे जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मैच मे पाकिस्तान ने नो-बॉल और फ्री हिट को लेकर आपत्ति जताई थी । अब हाल ही मे पूर्व पाकिस्तानी वर्ल्ड कप के सुपर राउंड मैच मे भारत और पाकिस्तान के मैच में रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीता था। तेज गेंदबाज आकिब जावेद और विकेट कीपर मोइन खान ने पाकिस्तान के टॉस हारने को लेकर अब नए बहाने बना लिए है । दोनों खिलाड़ी ने अब इस टॉस को लेकर सवाल खड़े कर दिए है.। आइये एक नजर डालते है आखिर क्या है टॉस का यह पूरा मामला।

रेफरी ने किया टॉस मे बेईमानी

दोनों पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद और मोइन खान ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान जावेद ने बताया कि “मैच मे हुए टॉस को सिर्फ और सिर्फ रेफरी ने ही देखा था. जब रेफरी ने रोहित से टॉस के लिए कहा तब जैसे थ्रो नहीं मारते हैं बांउड्री से वैसे ही रोहित ने सिक्का उछाल दिया. वहां से वो सिक्का ही नहीं नजर आ सकता था तो कैसे पता चलेगा टॉस का कि हेड आया या टेल आया.”

आकिब जावेद ने आगे कहा,

“रेफरी साहब इसके बाद रोहित शर्मा के पास गए और उन्होंने उनसे कहा तुमने टॉस जीत लिया है. ये गंभीर मुद्दा है. आखिरकार कप्तान टॉस करने क्यों जाता है ताकि वो सिक्का फेंके और खुद देखे कि हेड है या टेल है. आप देखिएगा जरूर रोहित शर्मा के सामने कारपेट पड़ा हुआ था लेकिन उसने टॉस का सिक्का काफी दूर फेंका। रेफरी साहब इसके बाद रोहित शर्मा के पास गए और उन्होंने उनसे कहा तुमने टॉस जीत लिया है. ये गंभीर मुद्दा है।

पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मोइन खान ने इस पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि ,

“इस मैच मे टॉस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर पाकिस्तान टीम टॉस जीता हुआ होता तो भारत से इस मैच मे तो 140 तक नहीं बनने वाले थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top