हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का मुकाबला समाप्त हुआ। इस सीरीज को टीम इंडिया 1-0 से जीतने में सफल रही। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई थी हालांकि वनडे सीरीज के कप्तान शिखर धवन करेंगे। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि शिखर धवन के साथ कौन खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम में धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है। ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है। आइए जानते हैं, उस प्लेयर के बारे में।
यह खिलाड़ी ओपनिंग करने के लायक
पहले वनडे मैच में शिखर धवन के साथ शुभमंगल ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि पहले भी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इन्होंने पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों खिलाड़ियों के पास बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए थे।
गुजरात टाइटंस के बनाया चैंपियन
शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। उनके बल्ले की धमक सभी टीमों ने देखी थी। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें। आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए थे।
शुभ्मन गिल से एक इंटरव्यू में पूछा जाता है कि 2023 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहेंगे। शुभ्मन गिल ने टीम इंडिया को कई हारे हुए मैच जीताए है। इन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 11 टी20 मैचों में 579 रन और 12 वनडे मैचों में 579 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। गिल न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।