“मैं यादों को संभाले रखूंगा शुक्रिया दोस्तों”, दिग्गज खिलाडी ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

ind tream

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विकेटकीपर में से एक दिनेश कार्तिक अपने बल्लेबाजी से कई लोगों के दिलों में आज भी जगह बनाए बैठे हैं। यह किसी भी मुकाबले को फिनिश करने में माहिर रहते हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में इन्होंने कमेंट्री की थी। लेकिन इस बार के T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इनको मौका दिया गया।

कॉमेंटी करते हुए दिनेश कार्तिक को देखकर हर कोई सोच रहा था कि अब यह वापसी नहीं करेंगे, लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट बदली या कहे कि कार्तिक ने अपनी मेहनत से टीम इंडिया में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी खेल गए। लेकिन इन दिनों दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है जिससे यह लगता है कि अब यहां इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

दिनेश कार्तिक के द्वारा सन्यास का संकेत

दिनेश कार्तिक अपने निजी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किए हैं जिसमें वह भारत की जर्सी पहने हुए खड़े हैं। इसके बाद इस वीडियो में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी के साथ तस्वीरें है जिसमें जिसमें युजवेन्द्र चहल, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन और हर्षल पटेल समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद है। इस वीडियो को साझा करत हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि,

भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी… हम विश्वकप जीतने से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को संजोने के लिए कई यादों से भर दिया। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद।

शानदार रहा दिनेश कार्तिक का करियर

दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2007 वर्ल्ड कप में खेले थे। इनके साथ के के सभी खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं। इन्होंने एक समय पर कमेंट्री करने का काम लिया था। लेकिन अचानक इनको आईपीएल में मौका मिल जाता है। या टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर की भूमिका भी निभाए।

आईपीएल 2022 के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। इसी सीरीज में उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया है। इस साल उन्होंने 23 पारियों में 307 रन बनाए, हालांकि विश्वकप 2022 में वह मौकों को भुना नहीं सके। बात की जाए कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने साल 2004 में पदार्पण करने के बाद 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top