गिल का शानदार फार्म जारी पिछले 4 वनडे में तीसरा शतक, ठोक वर्ल्ड कप के लिए बने प्रबल दावेदार

gill

इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है.इससे पहले कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.भारत के प्लेइंग 11 में आज उमरान मलिक और यजुवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.इन दोनो को तेज गेंदबाज सिराज और शमी की जगह शामिल किया गया है.

गिल और रोहित का शतको से भारत विशाल लक्ष्य की तरफ

भारत ने न्यूज़ीलैंड के पहले गेंदबाजी के फैसले को गलत साबित किया. भारत के दोनो ओपनर रोहित और गिलने शानदार खेल दिखाया.दोनो ने टीम इंडिया को एक कमाल की शुरुआत दी है.दोनो ने मिलकर 26.1 ओवर में 212 रन जोड़े.दोनो ने तकरीबन 8 के नेट रन रेट से रन जोड़े और जमकर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की कुटाई की.कप्तान रोहित ने आखिरकार अपने तीन साल से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया. उन्होंने 83 गेंदों पर अपना 30 वा वनडे शतक लगाया.उसके थोड़ी देर बाद गिल ने भी अपना शतक लगाया.रोहित 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.उन्होंने अपनी शानदार पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

गिल का बेहतरीन फार्म जारी

शुभमन गिल पिछले दो सीरीज से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है.आज इंदौर में हुए मैच में उन्होंने 73 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया.गिल 78 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए.इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए.इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक है.इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ आखरी वनडे में भी गिल ने शतक जमाया था.यानी की पिछले 4 पारियों में यह गिल का तीसरा शतक है उसमे एक दोहरा शतक भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top