हार के बाद फफक-फफक के रोये रोहित शर्मा – वीडियो वायरल

ROHIT

भारत और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में आंसू पाया गए और उन्हें रोते हुए भी देखा गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम के सामने 20 ओवर में 168 रन का टार्गेट दिया था । जिसे इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाये बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया।

हार के बाद रोहित शर्मा को अपने आंखो से आंसू पोंछते हुए भी देखा गया

भारतीय टीम इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को अपने आंखो से आंसू पोंछते हुए भी देखा गया। इस वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा और उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 19.33 के औसत से कुल 116 रन बनाए थे । बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा के उनके टी20 करियर पर अब सवाल खड़े होने शुरू होने लगे हैं। आस्ट्रेलिया मे खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड़ के मैदान मे खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था । भारत ने बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 169 रनों का टार्गेट दिया था। अलेक्स हेल्स और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर पिटाई किया । दोनों ने नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दिलाई।

हार के बाद दिनेश कार्तिक , अश्विन भुवनेशर कुमार और कप्तान रोहित शर्मा हो सकते है बाहर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 मे आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड से हारने के बाद कई खिलाड़ी को बाहर भी किया जा सकता है । हार के बाद दिनेश कार्तिक , अश्विन भुवनेशर कुमार और कप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी टी 20 क्रिकेट से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है । भारतीय टीम को आज का यह मैच किसी भी हाल मे जीतकर के फाइनल मैच खेलना था लेकिन अपने खराब गेंदबाजी कारण भारतीय टीम आज बुरी तरह से हारी है । वर्ल्ड कप में मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों का सफर यहीं समाप्त होते हुए दिखाई दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top