“अल्लाह हम से मेहनत चाहता है..”, इंडिया की हार पर मोहम्मद रिजवान ने लिया मजा

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल कर ली और आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के फाइनल में प्रवेश करके अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान टीम की जीत के अंदर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का अहम योगदान टीम को जिताने में रहा है। मोहम्मद रिजवान ने अपने पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल कर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसके कारण वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस बात को लेकर मोहम्मद रिजवान ऊपर वाले को शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

पाकिस्तान ने आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के अंदर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल के मुकाबले जो कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में था उसमें पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। ए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के होने वाले इस 10 नवंबर को मैच के बाद ही पता चलेगा कि कौन पाकिस्तान से फाइनल में लड़ेगा। दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

babar ajam

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के मुकाबले के अंदर पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम है। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी करके टारगेट को बौना साबित कर दिया। बाबर आजम ने 42 बॉल के अंदर 53 और वहीं दूसरी तरफ रिजवान ने तिरालिस गेंदों के अंदर 57 रनों की शानदार पारी खेली।

मुकाबले खत्म होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने जीत के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा भी किया। प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी रिजवान ने यह कहा कि; ‘सौभाग्य से यह अर्धशतक सेमीफाइनल में आया। बाबर और मैं संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने कड़ी मेहनत की। अल्लाह हम से मेहनत चाहता है और हम उस पर विश्वास करते हैं। हमें पूरा भरोसा था और फाइट करते रहे जब हमने बैटिंग करने के लिए उतरे तो हमने तेज गेंदबाजों के खिलाफ नई गेंद होने के चलते आक्रमण करने का फैसला किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top