IND VS ENG सेमीफइनल की उम्मीदों में हारा भारत, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

ind vs eng

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल का सफर तक पहुँच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला का 10 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड स्टेडियम में खेला जाएगा ।इस महत्त्वपूर्ण मैच के लिए भारतीय टीम जोरदार प्रैक्टिस में जुड़ चुकी है। एक खबर के मुताबिक जब भारतीय टीम मंगलवार को नेट प्रैक्टिस कर रही तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनके हाथ में चोट लग गई है । इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले ऐसी खबर टीम इंडिया के फैंस के लिए चिंता वाली लेकर मिली है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोट को ले करके नया अपडेट जारी हुआ है।

चोट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अब रोहित उपलब्ध दिखाई देंगे

जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए नेट प्रेक्टिस कर रही थी तब उसी रोहित शर्मा अगले बल्लेबाजी करने के लिए वहां मौजूद थे। उसी समय एक गेंद उनकी हाथ पर जाकर लग गया । जिसके बाद रोहित शर्मा बौट तेजी से दर्द के मारे छटपटाने लग गए । हाथ पर लगे इस चोट के कुछ देर बाद ब्रेक लेने के बाद में फिर से बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ी देर बाद वह मैदान में दिखाई दिए। रोहित शर्मा के हाथ मे गेंद लगनेके बाद छटपटा की आवाज सुनते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को उनके अगले मैच खेलने के लिए चिंता होने लगी थी। दोबारा से जब बल्लेबाजी करने के लिए नेट प्रैक्टिस पर रोहित शर्मा दिखाई दिये । इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अब रोहित उपलब्ध दिखाई देंगे और भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे ।

फैंस रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप दिलाने की उम्मीद लगाए बैठे है

आपको बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप पर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए अपने पांच पारियों पाकिस्तान के विरुद्ध चार, न्यूजीलैंड के विरुद्ध 53 साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 15 और बांग्लादेश के विरुद्ध 15 रनों की छोटी से पारी खेली है । ऐसे में क्रिकेट फैंस शर्मा से फाइनल में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने की उम्मीद लगाए बैठे है । वर्ल्ड कप में पहली बार शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे । ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनकी कप्तानी भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत पाएगी । रोहित शर्मा के कप्तानी की रिकॉर्ड की बात करे तो 50 टी20 मैचों में भारत को 39 में जीत मिला है और 11 में उनको हार भी नसीब हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top