अकेला विराट के बल पे चला वर्ल्ड कप, हार के बाद भी चमका किंग का बल्ला बनाये 16 बड़े रिकॉर्ड

virat

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल का मैच खेला गया । इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस हारने के साथ ही अपना मैच भी हार कर अब वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं । वर्ल्ड कप 2022 मे टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ गया।

टीम इंडिया को 100 रन बनाने में अपने पूरे 15 ओवर तक लग गए

टॉस हारकर के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और आल राउंडर हार्दिक पांड्या के आतिशी पारी की मदद से 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल एक बार फिर से आउट होकर चलते बने। भारतीय टीम को 100 रन बनाने में अपने पूरे 15 ओवर तक लग गए थे

विराट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा जाने के बाद आल राउंडर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने अपने हाफ सेंचुरी की मदद से 20 ओवर में 168 रन तक टीम इंडिया के स्कोर पर पहुंचाया ।हालांकि इस स्कोर को इंग्लैंड की टीम में चार ओवर बाकी रहते अपने बिना किसी विकेट खोये ही हासिल कर लिया । इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम से फाइनल में अपनी जगह बना लिया है । भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने 50 रनों की शानदार पारी खेल कर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने ।

आइये एक नजर डालते हैं आज के मैच में हुए कुछ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

1. 2013 के बाद भारतीय टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में सफर 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में हारे, 2015 ODI WC सेमी में हार गए, 2016 T20 WC सेमी में हार गए, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारे, 2019 ODI WC सेमीफाइनल में हार गए, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारे, 2022 T20 WC सेमी में हार गए.

2. सुपर 12 के बाद से विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन

273 विराट कोहली (स्ट्राइक रेट 139) *, 229 एसके यादव (स्ट्राइक रेट 194) *, 201 जी फिलिप्स (स्ट्राइक रेट 158), 180 नजमुल हुसैन (स्ट्राइक रेट 115), 178 के विलियमसन (स्ट्राइक रेट 116)

3. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 1992 विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम विश्व कप के फाइनल में खेली थी.

4. जोस बटलर ने आज अपने टी20आई करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा है.

5. एलेक्स हेल्स ने आज अपने टी20आई करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है.

6. हार्दिक पांड्या ने आज अपने टी20आई करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है.

7. विराट कोहली ने आज अपने टी20 करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा है.

8. विराट कोहली ने टी20 विश्व में अब तक 14 अर्धशतक बनाए हैं.

9. किंग विराट कोहली ने T20I में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले प्लेयर बन गए हैं.

10. टी20 विश्व कप बनाम शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों में केएल राहुल का स्कोर 3(8) बनाम पाक दुबई, 18(16) बनाम न्यूजीलैंड दुबई, 4(8) बनाम पाक मेलबर्न, 9(14) बनाम दक्षिण अफ्रीका पर्थ, 5(5) बनाम इंग्लैंड एडिलेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top