भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम से लाइव होगा। आपको बता दें हाल ही में इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज समाप्त हुआ इस वनडे सीरीज स्कोर बांग्लादेश टीम 2-1 से जीतने में सफल रही। लेकिन मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
टीम का यह कप्तान हो सकता बाहर
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के वर्तमान कप्तान शाकिब अल हसन बाहर और सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, शाकिब अल हसन शारीरिक तौर पर खेलने के लिए फिट नहीं है।
मीडिया वेबसाइट ‘द डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की पसलियों और कंधों में कुछ तकलीफ और जकड़न के कारण चटगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया था। मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा गया है, ‘उन्हें कुछ जकड़न थी और वह चेकअप के लिए गए थे‘।
हेड कोच ने दी बड़ी जानकारी
हेड कोच रसेल डोमिंगो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
‘देखो हम अभी भी उनका आंकलन कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए आज दोपहर बाद फैसला करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं। वह अभी भी अपनी पसलियों और कंधों के साथ थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह बल्लेबाजी करेंगे।’
दोनों टीम की सम्भावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय स्क्वाड:- शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश स्क्वाड:- महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, खालिद अहमद, तैजुल इस्लाम।