टीम इंडिया का कौन सा क्रिकेटर कितना कमाएगा? ऐसी हो सकती है BCCI की सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, देख चकरा जायेगा माथा

bcci contract list

वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर हैं जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। लेकिन इसी बीच आपको एक ताजा खबर बता दे कि 21 दिसंबर को बीसीसीआई के द्वारा अपैक्स काउंसलिंग की बैठक की गई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्ण होगी।

बीसीसीआई के इस बैठक में एजेंडे के 12 मुद्दे सूची वृद्ध है। इस दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा को लिस्ट से हटाया जा सकता है। तो वही कुछ युवा खिलाड़ियों को भी जोड़ा जाएगा जिसमें ईशान किशन शुभ्मन गिल और सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे। आगे हम जानेंगे कि इन खिलाड़ियों को सलाना बीसीसीआई के द्वारा कितने रकम दी जाएंगी।

ग्रुप स्टेज के सहायता से देगी सैलरी

दरअसल बीसीसीआई चार वर्गों में खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है। जिसमें ग्रुप ए+, ग्रुप ए, ग्रुप बी, और ग्रुप सी शामिल है। यानी कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके ग्रुप के हिसाब से उन्हें सालाना पैसा दिया जाता है जो खिलाड़ी जिस ग्रुप में शामिल होता है उसी के हिसाब से उसे रकम मिलती है।

हार्दिक, सूर्या और गिल की किस्मत चमका सकती है BCCI

युवा खिलाड़ियों में पांड्या, गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को प्रमोट करने की संभावना बन रही है। BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई को बयान देते हुए कहा है कि,

‘सूर्यकुमार ग्रुप सी में है, लेकिन पिछले एक साल के प्रदर्शन के बूते ग्रुप ए नहीं तो कम से कम ग्रुप बी में प्रोमोशन के हकदार हैं। वह आईसीसी की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज हैं और ए टीम में जगह पाने के दावेदार भी है। गिल अब नियमित तौर पर दो प्रारूप में खेलते है और वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रोमोशन की उम्मीद कर रहे होंगे।’

साल 2023 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट

 

:- ग्रेड ए+ (7 करोड़ रुपये): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

:- ग्रेड ए (5 करोड़ रुपये): रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी।

:- ग्रेड बी (3 करोड़ रुपये): चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या।

:- ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये): शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top