एक मैच जीत के अकड़ दिखा रहे बांग्लादेशी कप्तान, रोहित ने दिया खुलेआम चैलेंज, बोले दोहरा शतक

viral

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हुआ। जिसमें बांग्लादेश टीम इस मुकाबले को 1 विकेट से जीता। 1 विकेट से जितने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा के द्वारा अगुवाई कर रही टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ। इस मुकाबले में कई सीनियर खिलाड़ी भी फ्लॉप नजर आए। हालांकि टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया। लेकिन आखिरी विकेट निकालने में असफल रहे। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 186 रनों पर आल आउट हो जाती हैं। बांग्लादेश टीम की तरफ से शाकिब अल हसन पांच विकेट निकालते हैं।

जवाब में उतरी बांग्लादेश टीम को भारत द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बांग्लादेश टीम में 136 रनों के स्कोर पर अपने 9 विकेट खो चुके थे। हालांकि इस मुकाबले को जिताने में मेहंदी हसन का अहम योगदान रहा।

मेहंदी हसन के तारीफों में बांधे पुल : लिटन दास

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर काफी नर्वस था। मैंने आखिरी 6-7 ओवर में मेहदी हसन मिराज का लुत्फ उठाया। सिराज और शार्दुल ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और मैच को अपनी तरफ कर दिया। जब मैं और शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम आसानी से इसका पीछा कर सकते हैं, लेकिन जब हम दोनों आउट हो गए और भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की तो यह मुश्किल हो गया। मेहदी हसन मिराज की शानदार पारी।”

कप्तान ने 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली

टीम इंडिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का भी अहम योगदान रहा। 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर के गेंद पर यह केएल राहुल के हाथों में कैच थमा कर आउट हो जाते हैं। हालांकि इस मुकाबले को जिताने में मेहंदी हसन का अहम योगदान रहा। इन्होंने टीम के लिए 38 रनों की बेहद अहम पारी खेलते हैं। जिसके लिए इनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें इस सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top