बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला, शुरुआती झटके के बाद संकट मोचन बने कोहली राहुल

rahul

T20 विश्वकप 2022 के अंतर्गत टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर यानी आज खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गया था, वही बांग्लादेश जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से जीता था। दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना अहम है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मुकाबलों पर अपना हक जमा बैठी है वहीं 1 मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा।

भारतीय टीमों के पास है कई चुनौती

केएल राहुल के पैर और टूटे हुए रिकॉर्ड में समानता है। दोनों अटके हुए हैं और सिंक से बाहर हैं। खुद रोहित शर्मा का भी शीर्ष पर विवाद रहा है। आमतौर पर संपन्न बल्लेबाज के पास 2022 का शानदार प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन फिर कोहली, सूर्या, पंड्या आते हैं। भारत की रीढ़। इसे इस तरह दृढ़ रहना होगा जैसे कि इस वर्ष के दौरान अधिक बार नहीं हुआ है। पेसर अच्छे रहे हैं और पर्थ में अश्विन की बेबसी को एकतरफा घटना माना जा सकता है। एडिलेड में चुनौतियों का हिस्सा होगा और यह लुढ़कने का समय है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (डब्ल्यू), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

देखें लाइव 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top