जैसे कि हम सभी जानते हैं इन दिनों भारत और बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है जिसके अंदर पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी करने का निमंत्रण दिया जहां श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने अपने बल्ले से बहुत ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर अर्धशतक हासिल किया जिसके कारण 404 का स्कोर खड़ा किया जो कि बाहोत् प्रशंसाजनक था। खेल के दौरान समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 56 रन और 3 विकेट था। जैसे कि हम सभी को पता है आए दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है वही क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है कि इस बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इस दिग्गज तेज गेंदबाज का भी कैरियर हो सकता है खत्म।
इशांत शर्मा ले सकते हैं संन्यास
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खिलाड़ी इशांत शर्मा अभी अपने बहुत ही बढ़िया फार्म में चल रहे हैं जहां पर वह अपनी गेंद से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के नाक में दम कर के रख देते हैं वहीं पर अब उनकी वापसी की उम्मीद कम हो चुकी है, क्योंकि इन दिनों भारत के पास बहुत से तेज गेंदबाज है जिसके कारण उनके पास एक लंबी लिस्ट बन चुकी है जिसके अंदर पूर्व गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर जैसे दिग्गजों और शानदार गेंदबाज मौजूद हैं जिसके रहते हैं ईशांत शर्मा का भारतीय टीम में शामिल होना लगभग नामुमकिन हो चुका है।
इस दौरान हम आपकी राय जानना चाहेंगे जहां आपको क्या लगता है क्या इशांत शर्मा जैसे शानदार तेज गेंदबाज को भारतीय टीम छोड़ना पड़ेगा?